Hyundai Creta N Line 2024

Hyundai Creta N Line 2024 किलर लुक में आया यह कार लोगों को खूब पसंद आ रहा है

टेक्नोलॉजी

Hyundai Creta N Line 2024 : हुंडई क्रेटा इंडिया के में टॉप कार कंपनियों में से एक है हुंडई ने हुंडई क्रेटा एन लाइन को 11 मार्च 2024 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया यह कार कितनी बेहतर है आपके लिए यह सारी जानकारी आपको देंगे, आखिर यह कार आपको क्यों खरीदना चाहिए, क्या है इस कार के इंजन परफॉर्मेंस, कैसा होगा डिजाइन, और क्या यह कार आपके लिए बेस्ट है, क्या सेफ्टी फीचर्स देगी यह कार सब कुछ आपको इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं तो बने रहिएगा हमारे इस आर्टिकल के अंत तक और आपको मिल जाएगा इस कार की एक-एक जानकारी तो चलिए शुरू करते हैं |

Hyundai Creta N Line

दोस्तों हुंडई क्रेटा एन लाइन को 11 मार्च 2024 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया, इस कार की इंजन की बात करें तो इस कार में आपको 1 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ 160 PS पावर और 253 NM की टॉर्क जनरेट करने वाली 6 मैन्युअल और 7 DTS ऑटोमेटिक इंजन मिल रही है ,जो रेगुलर क्रिएटर के मुकाबले काफी बेहतर है, इस कार में कई सारे एक्स्ट्रा फीचर्स दिए गए हैं, और साथ ही सेफ्टी फीचर पर भी काफी ध्यान रखा गया है ,और कंपनी आपको दो वेरिएशन में कार दे रही है और साथ ही 16 लाख से शुरू हो जाएंगे इस कार की कीमत, तो आईए जानते हैं इस कर की इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल जानकारी |

Hyundai Creta N Line 2024

Hyundai Creta N Line Engine

दोस्तों हुंडई क्रेटा इन 19 जबरदस्त और फारूक है आपको दे रही है कंपनी 1.5 लीटर के टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन जिसमें आपको मिल रहा है 160 स पावर के साथ 253 नम की टॉर्क जनरेट करेगी यह कार, इस कार में आपको टोटल 6 स्पीड मैनुअल और साथ स्पीड DCT ऑटोमेटिक मिल रहा है, यानी यह कहना गलत नहीं होगा हुंडई क्रेटा एन लाइन की इंजन किसी आम क्रेटा से अलग और दमदार है ,तो आपके लिए यह बेस्ट हो सकता है अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यह बेस्ट इंजन है ,

Feature  Specification
Engine Type  1.5L Turbocharged Petrol
Max Power  160 PS , 5500 RPM
Max Torque  253 Nm ,1500-4000 RPM
Displacement  1497 cc
Transmission Options  6-Speed Manual , 7-Speed Dual-Clutch Automatic (DCT)
Emission Standards  BS6 Compliant
Fuel Supply System Electronic Fuel Injection (EFI)

 

Hyundai Creta N Line Design

दोस्त बात जब आती है हुंडई क्रेटा एन लाइन डिजाइन की तो कार को काफी स्पोर्टी और आज की युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, ताकि कार को चलने वाले आज की युवाओं को खूब पसंद आए और वह ज्यादा से ज्यादा कार के प्रति आकर्षित हो, यहां से कार की फ्रंट डिजाइन की जब बात होगी तो मैं यही कहूंगा कि कार की फ्रंट काफी एग्रेसिव बनाया गया है देख कर ही काफी लोगों को पसंद आ जाता है, रेगुलर क्रेटा से एन लाइन की डिजाइन काफी बेहतर और मनमोहन बनाया गया है, साथ ही कार को और बेहतर लुक देने के लिए कार के wheels में sporty alloy wheels लगाया गया है जो 18 इंच का अलॉय व्हील्स है, वही कार के पिछले हिस्से में आपको ड्यूल एग्जास्ट मिल रहा है और कुछ वेरिएंट में कार को ज्यादा स्पीड में चलने वाले कारों की तरह लुक देने के लिए small spoiler लगाने की ऑप्शन दी गई है, और वही इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो ब्लैक और रेड थीम दिया गया है और भी कई सारे डिजाइन किए गए हैं जैसे एन लाइन स्पोर्ट सीटें,लेदर से लिपटा स्टीयरिंग व्हील,मेटल पैडल,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओवरऑल कार को काफी दमदार और स्पोर्टी और क्लासी दोनों तरीके से बेस्ट बनाने की कोशिश की गई है |

Exterior Interior
More Aggressive Front End  Black and Red Theme
Subtle Spoilers (Optional)  Digital Instrument Cluster (Optional)
Red Accents (front grille inserts, side skirts, brake calipers)  N Line Sport Seats
Dual Exhaust Tips  Metal Pedals
18-inch Sporty Alloy Wheels  Leather-Wrapped Steering Wheel

 

Hyundai Creta N Line Safety & Features

हुंडई अक्सर अपनी कार में सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान देती है इसलिए तो आपको हुंडई क्रेटा एन लाइन में भर-भर के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जैसे की, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिफ्यूजन, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट एसिस्ट, वहां स्थिर प्रबंधक, 6 एयरबैग आगे की बैठे लोगों के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग और साथ ही साइड एयरबैग और कर्टन एयरबैग मतलब पर्दों में भी एयरबैग दिए गए हैं, साथ ही रियल में आपको पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा भी मिल रहा है,

एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर

इस कार में आपको कुछ एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे की, लेने डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, 360 डिग्री कैमरा इन सारी आधुनिक सेफ्टी फीचर्स के साथ लेस मिलने वाली है यह कार यानी अगर आप सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देते हैं तो यह कार आपके लिए ही बना है |

Hyundai Creta N Line Safety & Features
Anti Lock Braking System
Electronic Stability Control
Electronic Brake Diffusion
Traction Control System
Hill Start Assist
Stability Manager
6 Airbags
Lane Departure Warning
Blind Spot Monitoring
Driver Attention Warning
360 Degree Camera

Hyundai Creta N Line Price

इंडिया में हुंडई क्रेटा एन लाइन की प्राइस  क्या होगी यह आपको बता दो दोस्तों इंडिया में हुंडई ने हुंडई क्रेटा एन लाइन की दो वेरिएंट लॉन्च की है पहले है N8 इसकी स्टार्टिंग प्राइस 16,82,300 रुपए होंगे, वहीं दूसरी है N10 इसकी प्राइस N8 से थोड़ी हाई होने वाली है पर कंपनी ने अभी तक इसका कोई भी ऑफीशियली प्राइस नहीं बताया है बस इतना हिंट दिया है कि यह प्राइस 16 लाख से ऊपर होने वाली है कितना होगी क्या नेगोशिएबल होगा नहीं होगा यह सब कुछ आपको आपके नजदीकी शोरूम में जाकर पता लगा सकते हैं और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं साथ ही उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ज्यादा से ज्यादा जानकारी आपको मिल सकती है आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइएगा |

Variant  Ex-showroom Price 
N8 Starting from 16,82,300
N10 Price not officially announced likely higher than N8)

 

Hyundai Creta N Line Video Review

हुंडई क्रेटा एन लाइन की ज्यादा जानकारी मिलते हैं कि यहां पर आप यह वीडियो देख सकते हैं ,यहां पर वीडियो रिव्यू आपको मिल जाएगा जिससे आपको सारी जानकारी समझने में आसानी हो सकती है |

ये भी पढ़ें

Renault Kiger Car 2024 की ऑफर आते ही लुट गई मार्केट की सारी cars, क्या है Engine,specification,Variation & Price 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *