Queen of Tears

K-drama Queen of Tears Episode-2 in Hindi Full Review

मनोरंजन

K-drama Queen of Tears Episode-2 :पार्ट टू की शुरुआत वहीं से होती है जहां पिछला पार्ट खत्म हुआ था रात तक जब हेन नहीं आती तो Youn अपने ऑफिस चला जाता है ,जहां वो अपने डिवोर्स पेपर्स को तैयार करता है इसके और वो देख ही रहा था तभी उसे फोन पर हेन का मैसेज आता है ,इसमें उसने Youn को फैमिली रूम में आने के लिए कही थी, जिसे देख youn को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता पर फिर भी वो हेन के फैमिली Meeting रूम चला आता है जहां हमें पता चलता है कि Youn तो घर जमाई बनकर ही हंग फैमिली में रहता है उसके बाद हम मिलते Hong Hae के फैमिली मेंबर से इसमें है क्वीन ग्रुप के चेयरमैन मिस्टर हंग चेयरमैन का बेटा बम जन जो कि Hong Hae के डैड हैं Hong Hae की मॉम सनहा, Hong Hae का एक भाई है सु चियोल जिसकी वाइफ है दहाई, ग्रैंडपा की एक गर्लफ्रेंड भी है जिनका नाम है सोलली इनकी एक आंट है जिनका नाम है बम जा जो फिलहाल तो जेल में है जिनके बारे में हमें आगे पता चलेगा |

https://youtu.be/a_vuWfKGXFo?si=WPw9DlORVAjvZ5Of

K-drama Queen of Tears Family Introduction

youn के लेट आने की वजह से Hong Hae की मां उसे कुछ बातें सुनाती है तो youn उन्हें सॉरी कहता है सु चियोल क्वीन मार्ट का सीईओ जहां उसने कुछ गड़बड़ी कर दी थी तो वो youn को मैटर क्लियर करने के लिए कहता है youn उसे कहता है कि क्वीन मार्ट के प्रॉब्लम सॉल्व करना मेरा काम नहीं है, पर सु चियोल कहता है कि मेरे लॉयर से ये काम नहीं होगा इसलिए तुम्हें ये करना पड़ेगा क्या तुम्हें कोई प्रॉब्लम है youn इससे पहले कुछ कहने जाए hong hae की माम उसे कह देती कि हां कहने में कितनी दिक्कत होती है तुम्हें अब youn और क्या कहता वो हां कह देता है जिससे हमें समझ आता है कि hong hae की पूरी फैमिली उस पर हुकम चलाती है पर hong hae उसके लिए स्टैंड नहीं लेती, देन hong hae की maa उन दोनों से कहती है कि हम लोग चाहते हैं तुम दोनों बेबी प्लानिंग शुरू करो जिससे पब्लिक तुम दोनों के बारे में गॉसिप करना बंद करे और बच्चे के आने के बाद ही youn तुम दो साल के लिए बोस्टन जाओगे अपना एमबीए डिग्री कंप्लीट करने के लिए |

इस पर youn कहता है, कि मैंने कहा है ना मुझे एमबीए करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है, इस पर hong hae की मॉम कहती कि और मैंने भी कहा था कि तुम क्या करोगे, और क्या नहीं ये डिसाइड तुम्हें करने की जरूरत नहीं है, अब उनकी बहस को देखते हुए hong hae के डैड कहते हैं कि मैं सुबीन से महीने में मिलना चाहूंगा , सब लोग पूछते हैं कि ये सुबिन कौन है, इस पर hong hae के डैड बताते हैं कि मेरी ग्रैंड डॉटर यानी hong hae और youn की बेटी हंग सुबिन ,youn पूछता है कि हंग सुबिन क्यों बिग सुबिन क्यों नहीं hong hae के डैड उससे कहते हैं कि क्या तुम नहीं चाहते कि मेरी ग्रैंड डॉटर को उसकी मॉम का सरनेम मिले, हमें ये पैटियर चल सिस्टम को फॉलो करने की जरूरत नहीं है पापा का सरनेम यूज करना काफी ओल्ड फैशन है ये सब सुन youn अब उन्हें क्या ही कहता चुपचाप उनकी बातें सुन लेता है, इस पर भी hong hae, youn के सपोर्ट में कुछ भी नहीं कहती |

जिससे youn उससे काफी disappointed है इसीलिए अपने रूम में जाते हुए youn ,hong hae को रोकते हुए कहता है कि हमें बात करनी होगी hong hae कहती है हां बोलो youn कहता है कि क्या हमें बेबी प्लानिंग करना चाहिए ,हमारे बीच जो कुछ भी चल रहा है इसके बावजूद भी और मुझे अकेले अब्रॉड भी जाना पड़ेगा, hong hae कहती हां इसमें क्या हुआ अच्छी तो बात है कहीं तुम ये तो नहीं चाहते कि मैं भी तुम्हारे साथ अब्रॉड चलूं youn कहता है बिल्कुल नहीं hong hae कहती है हां तो बस अपने हिस्से का काम करो फिर अब्रॉड चले जाना हमारे बच्चे का ध्यान रखने के लिए हम किसी और को हायर कर लेंगे सिंपल और अच्छा आईडिया तो है , youn कहता है कि क्या तुम थोड़ी सी भी सीरियस हो तुम सच में बच्चा चाहती हो hong hae कहती हां अगर जरूरत पड़ी तो ये सब सुन youn को तो और ज्यादा गुस्सा आ रहा था वो कुछ कहना चाहता है इससे पहले hong hae को एक कॉल आ जाता है जिसमें वो अपने और youn के बारे में एक अच्छा सा आर्टिकल पब्लिश करने को कहती है स्पेशली youn के बारे में अच्छे से लिखने के लिए कहती है |

वो सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी से पढ़ा है जहां के लॉ स्कूल का वो बेस्ट लॉयर है यह बात अगेन youn को पसंद नहीं आती तो वो उसे कहता है कि तुम ये इंटरव्यूज करना बंद करो मैं इन इंटरव्यू से थक चुका हूं अगर तुम्हें इतना ही इंटरव्यू देने का मन करता है तो अकेले करो hong hae कहती है अकेले कैसे करूं हमारी शादी के बारे में ही सारे इंटरव्यूज होते हैं तो youn कहता है कि तुम खुद उन्हें मेरे बारे में सब बता देना जो मन में आएगा बता देना हम दोनों कितना प्यार करते हैं एक दूसरे से हैप्पीी मैरिड है वैसे भी तो सब झूठ है क्या फर्क पड़ता है यह बोलकर youn गुस्से में ghar से निकल जाता है और hong hae बस चुपचाप खड़ी रह जाती है |

तभी उसे फिर से कॉल आता है इसमें hong hae कहती है कि उनके कौन से फोटोज को पब्लिश करना है वो मैं तुम्हें बताऊंगी इधर youn तो गुस्से में चलकर ही कमरे से बाहर निकल जाता है इधर hong hae का भाई सु चियोल गार्डन में घूम रहा था तभी hong hae आकर उसे खींच कर एक थप्पड़ मारती है सु चियोल पूछता है कि तुम मुझे मार क्यों रही हो honh hae कहती कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे हस्बैंड को ऑर्डर करने की ये बोलकर उसे मारने के लिए उसकी ओर बढ़ने लगती है वहीं सु चियोल तो डर के मारे पीछे भागने लगता है तो hong hae उसकी थोड़ी पिटाई कर देती है hong hae उससे वर्न करती है कि फ्यूचर में youn को कभी ऑर्डर देने के बारे में मत सोचना या अगर कभी तुमने उसे डिस्टेंस रखना वरना मुझसे बुरा और कोई नहीं हो होगा सु चियोल डर के मारे उसकी बात मान जाता है तो hong hae यहां से जाने लगती है जिसे देख सु चियोल कहता है कि तुम खुद तोसे इतना बुल किया करती हो और मुझ पर गुस्सा उतार रही हो, तुम एक नंबर की साइकोपैथ हो जो सुन hong hae रुक जाती है पर उसके पीछे मुड़ने से पहले ही सु चियोल उसे सॉरी कहकर भाग जाता है |

K-drama Queen of Tears Youn with His Friend Yang

Queen of Tears
Queen of Tears

देन इधर हम youn को देखते हैं जो अपने फ्रेंड यांग के साथ ड्रिंक करने के लिए बैठ गया था यांग उसे समझाते हुए कहता है कि हम सब चाहते हैं कि तुम hong hae को डिवोर्स देने से पहले एक और बार अच्छे से सोच लो ,youn अपना सर नीचे किया हुआ था जिसे देख यांग पूछता है कि क्या तुम रो रहे हो न वो तो स्माइल करने लगता है और कहता है कि मैं जब ड्रिंक करता हूं तो और ज्यादा क्यूट लगता हूं और उसने ने कहा था कि मेरी क्यूटनेस मेरी सबसे पावरफुल वेपन है यांग पूछता है किसने कहा था youn कहता है कि hong hae ने कहा था hong hae का नाम लेते ही उसके चेहरे से हंसी गायब हो जाती है और इन तीन सालों में उसने जो कुछ भी झेला है वो सब बताते हुए youn तो एकदम रो ही पड़ता है youn बताता है कि उसने कहा था कि मैं क्यूट हूं यांग कहता है कि बस कर अब ज्यादा हो रहा है youn तो रोते हुए कहने लग जाता है कि मैं इतना क्यूट क्यों हूं, मेरी क्यूटनेस से वो इंप्रेस क्यों हुई, मैंने उसका दिल क्यों धड़काया और पता नहीं मुझे भी उससे प्यार क्यों हुआ जिस वजह से मैंने अपनी खुद की लाइफ बर्बाद कर ली है अगर मैं क्यूट नहीं होता तो वो मुझसे शादी नहीं करती पता नहीं गॉड ने मुझे इतना क्यूट क्यों बनाया |

यांग कहता है कि चल अब बहुत हो गया घर चलते हैं मेरी वाइफ भी घर पर वेट कर रही होगी,youn जोर से रोते हुए कहने लग जाता है कि मुझे घर नहीं जाना है तू चला जा यांग कहता है तुझे इस हालत में छोड़कर कैसे जाऊं youn कहता है कि तू चला जा मुझे कोई ना कोई आकर सही सलामत घर पहुंचा देंगे यांग पूछता है कौन ले जाएगा youn कहता है कि वो लोग कहीं आसपास ही होंगे तभी उसकी नजर पड़ती है थोड़ी दूर बैठे दो आदमियों पर जाता है तो वो यांग को उन्हें दिखाते हुए कहता है कि वो दोनों मुझे घर पहुंचा देंगे यांग कहता है कि तुझे कुछ ज्यादा ही चढ़ गई है कोई अंजान लोग तुम्हें क्यों ले जाएंगे youn कहता है देखना चाहेगा ये बोलकर वो उठ जाता है तो वो दोनों भी उठ जाते हैं youn के बैठने पर वो दोनों भी बैठ जाते हैं इस तरह दो-तीन बार youn उठता बैठता है तो ये दो आदमी भी उसके साथ उठते बैठते हैं जिन्हें देखकर यांग हैरान रह जाता है youn उसे बताता है कि मैंने जितनी बार भी इन से डिवोर्स लू या नहीं ये डिसाइड करने के लिए tissupaper तोड़ी है जवाब में हर बार नहीं ही आता है |

यांग कहता है कि समझ लो किस्मत भी तुम दोनों को अलग नहीं होने देना चाहती एंड youn अपना रोना कंटिन्यू रखता है or कहता है कि इस दुनिया में कोई भी मेरे साइड नहीं है इवन एक tissupaper भी मेरे साइड नहीं है अब उसका रोना धोना देखकर यांग भी अपनी कहानी सुनाने लग जाता है क्योंकि उसकी वाइफ भी हमेशा उस पर काफी गुस्सा करती है सुन youn को अब उसके लिए बुरा लगता है तो उसे कहता है कि जा भाई तू घर चला जा वरना बेकार में तुझे भी अपनी वाइफ से डांट पड़ेगी ये बोलकर वो अकेले ही रोने लग जाता है फिर कुछ देर बाद वो अकेले ही चलते हुए घर की ओर जाने लगता है ये चिल्लाते हुए कि कौन कहता है कि प्यार खूबसूरत होती है इस प्यार ने मेरी लाइफ का वाट लगा रखा है ,तभी वो उन दोनों को अपने पीछे आते हुए देखता है तो वो उन दोनों से कहने लगता है कि अबे जाओ ना तुम दोनों मैं क्या अब शांति से रोते हुए घर भी नहीं जा सकता ज सुन वो दोनों दूसरी ओर जाने लगते हैं तो youn सैड सॉन्ग गाता हुआ घर की ओर जाने लगता है तो घर पहुंचकर वो hong hae के रूम की ओर आने लगता है hong hae भी जाग रही थी जो youn के पैरों की आवाज सुनकर अपने रूम के दरवाजे के पास आती है ताकि अगर youn दरवाजा नॉक करे तो वो खोल सके इधर youn काफी देर तक hong hae के रूम के बाहर ही खड़ा रहता है पर वो उसके रूम में नहीं जाता पीछे लौटकर वो अपने रूम चला आता है उसके रूम का दरवाजा बंद होने की आवाज सुनकर hong hae भी अपने बेड पर वापस आ जाती है, इससे हमें ये बात तो समझ जाती है कि दोनों अब भी एक दूसरे से प्यार तो करते हैं तो hong hae अपने लैपटॉप में youn के ही फोटोज देखने लगती है youn का स्माइल करता हुआ फोटो देख वो रिलाइज तो करती है इसने कितने टाइम से youn को अपने सामने स्माइल करता हुआ नहीं देखा |

K-drama Queen of Tears Youn Meeting with Hong Hae Aunty in Jail

वहीं अगले दिन youn जेल आता है hong hae के आंट बोमजा से मिलने के लिए ,यहां हमें पता चलता है की बोमजा का तीन शादी हो चुकी है पर सबको उसने कुछ ही टाइम बाद डिवोर्स दे दिया था इसने कंपनी के पैसों का घोटाला किया था इसके बारे में चेयरमैन को पता चल गया था इससे बोमजा को लगता है चेयरमैन की गर्लफ्रेंड यानी कि सियोल ही ने चेयरमैन को बताया होगा इसीलिए बोमजा सियोल ही पर अटैक कर दिया था इससे गुस्सा होकर चेयरमैन ने बोमजा को जेल भिजवा दिया था अब उन्हें बोमजा की फिक्र हो रही थी इसीलिए उन्होंने youn को उनकी बेल कराने के लिए भेजा था तो आजी hong hae की ग्रैंड माँ यानी चेयरमैन की वाइफ का डेथ एनिवर्सरी था तो उनकी मेमोरियल सर्विस पे सभी लोग आए थे तो यहां हमें चेयरमैन के सबसे बड़े बेटे बोम सियो के बारे में पता चलता है जिका अपने डैड यानी चेयरमैन के साथ झगड़ा होने की वजह से अब्रॉड चला गया था और आज वो भी मेमोरियल सर्विस में आने वाला था |

also read : K-drama Queen of Tears Episode-1 in Hindi Full Review

इसी के साथ हंग फैमिली के सारे सन इन लॉज आए होते हैं क्योंकि हंग फैमिली का ये ट्रेडिशनल था मेमोरियल सर्विस में हंग फैमिली में जितने भी सन इन लॉज हैं वो सभी मेमोरियल सर्विस की तैयारी करते हैं स्पेशली सारा खाना बनाते हैं तो ना सु चियोल के जितने भी सारे कजंस थे उन सबके हस्बैंड एंड इवन youn भी उनके साथ मिलकर सारी तैयारी कर रहा था जहां हमें पता चलता है कि hong hae फैमिली के सारे सन इन लॉज का सेम हाल था सभी लोग इस हंग फैमिली से बहुत परेशान थे लेकिन इन सभी को youn के लिए ज्यादा बुरा लगता था क्योंकि ये सभी तो हैन के दूर के कजन सिस्टर्स के हस्बैंड थे पर youn तो इस पूरे क्वीन ग्रुप के सीईओ का हस्बैंड था इसीलिए उसे कितना कुछ जेलना पड़ता होगा तो youn सब को गॉसिप छोड़कर काम में ध्यान देने के लिए कहता है इधर चेयरमैन की गर्लफ्रेंड सियोल ही भी पहुंच जाती है जिन्हें यहां कोई ज्यादा पसंद तो नहीं करता था और चेयरमैन की वजह से कोई उन्हें कुछ कह भी नहीं पाता था तो कुछ ही देर में मेमोरियल सर्वे शुरू होती है लेकिन उसी के दौरान बोमजा एंट्री मारती है जो आते ही यहां पर हंगामा शुरू कर देती है स्पेशली उसे अपने डैड यानी चेयरमैन की गर्लफ्रेंड से प्रॉब्लम थी वो तो यहां चिल्ला चिल्ला करर कहने लग जाती है कि इसी सियोली ने हमारी मॉम को मारा है और तुम लोग इसे मेरी मॉम की मेमोरियल सर्विस में कैसे एंट्री दे सकते हो वो अपने डैड अपने भाई से यही सब कहने लग जाती है hong hae के डैड उसे समझाते हैं कि हमारी मॉम की डेथ हार्ट अटैक से हुई है मैं सियोली की वजह से नहीं हुई पर बोमजा अपनी जिद्द पे अड़ी रहती है कि वो हार्ट अटैक भी इसी की वजह से आया था हमारी मॉम को इसी ने मारा है बोमजा अपने मॉम के भाई यानी कि अपने मामा से कहती है कि आपको मेरी बातों पर बिलीव करना ही होगा कि आपकी लाडली बहन को इसी सियोल ही ने मारा है मामा जी भी उसे बताते हैं कि हमारी फैमिली में सभी को हार्ट की प्रॉब्लम थी और एक नॉर्मल हार्ट अटैक से ही उनकी मौत हुई है |

तो hong hae के डैड उसे शांत कराते हैं और इस मेमोरियल सर्विस को कंटिन्यू रखते हैं चेयरमैन का बड़ा बेटा गेट के बाहर ही था इसे ऊपर से चेयरमैन देखकर कहते हैं कि ये बस यहां पे नाटक करने आया है इसे बस यहां आकर अपनी फोटो खींचनी थी जिससे हमें समझ आता है कि इन दोनों का अच्छा खासा झगड़ा हुआ है अब आज ही youn के डैड का बर्थडे था लेकिन इस मेमोरियल सर्विस की वजह से हंग फैमिली के किसी भी दामाद को इस घर से बाहर जाने का अलाउड ही नहीं था जिस वजह से youn को यहीं पे रहना पड़ता है डायरेक्टर जोक के कोई पुराना एंप्लॉई था जिन्होंने अचानक से रिजाइन कर दिया था hong hae के डैड को उन पर डाउट था कि ऐसे अचानक से उनका रिजाइन करना काफी सस्पिशंस है इसीलिए youn को उसके बारे में पता करने के लिए बोलता है |

K-drama Queen of Tears Hong Hae Dad warning to Youn

और कहते हैं किसी भी तरह से हमारी फैमिली को धोखा दिया है तो उसकी हालत बहुत बुरी होगी क्योंकि मुझे धोखा देने वाले को मैं सिर्फ पनिशमेंट नहीं देता बल्कि कि उन्हें बर्बाद कर देता हूं youn कहता है कि उन्होंने इतने सालों से आपकी कंपनी में काम किया है उन्हें इतना बुरा ट्रीट करना अच्छा नहीं होगा hong hae के डैड जो उसे गुस्से से देखते हैं youn तो डर ही जाता है डैड उसे कहते हैं कि इसके जरिए मैं एक एग्जांपल देना चाहता हूं कि जो भी मेरे खिलाफ मेरी फैमिली के खिलाफ जाएगा उसका हाल क्या होगा जो सुन youn तो और ज्यादा डर जाता है क्योंकि वो तो इनकी बेटी को डिवोर्स देने के बारे में सोच रहा था तो अगर कहीं इन्हें hong hae को डिवोर्स देने के बारे में पता चला तो ये youn की क्या हालत करेंगे यही सब सोचकर हिन youn तो और ज्यादा डरने लग जाता है और इसी के साथ पार्ट टू का एंड यहीं पर होता है तो अब hong hae or youn आगे क्या करेगा देखेंगे अगले पार्ट में वीडियो पसंद आए तो वीडियो को लाइक कर देना चैनल पर पहली बार आए तो सब्सक्राइब कर देना मिलते हैं अगले पार्ट में तब तक के लिए टेक केयर एंड बाय |

Queen of Tears Cast 

Actor Character Description
Kim Soo-hyun Baek Hyun-woo A successful businessman facing a complex personal life.
Kim Ji-won Hong Hae-in A talented artist with a strong connection to Hyun-woo.
Lee Joo-bin Cheon Da-hye A cunning and ambitious woman with a hidden agenda.
Park Sung-hoon Yoon Eun-sung A wealthy investor with a past with Hae-in.
Kwak Dong-yeon Hong Soo-cheol Hae-in’s younger brother and a loyal confidante.
Moon Tae-yu Kim Yang-ki Hyun-woo’s reliable friend and lawyer.
Lee Mi-sook (Character Name Not Available Yet) Hae-in and Soo-cheol’s mother.
Kim Kap-soo Hong Man-dae Hae-in and Soo-cheol’s father, a powerful business tycoon.
Kim Jung-nan Hong Beom-ja NA
Jun Jin-young Hong Beom-joon NA
Jeon Bae-soo Baek Doo-gwan NA
Na Young-hee Kim Seon-hwa NA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *